Latest News

Sunday, 31 August 2014

शर्मनाक: मूवी देखने का भाई-बहन पर हुआ बुरा असर


Promote Your Page Too
लव-स्टोरी पर आधारित 'द नोटबुक' मूवी देखने के बाद भाई-बहन पर ऐसा बुरा असर हुआ कि उनके बीच वो सब हो गया जो एक भाई-बहन के बीच कतई नहीं होना चाहिए। 

मेट्रो
 में छपी खबर के मुताबिक जॉर्जिया के रहने वाले 25 साल के टिमोथी सेवॉय और 20 साल की बकनर भाई-बहन हैं। 

पुलिस ने उन्हें एक चर्च के बाहर शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गई और वहां उन्हें असलियत का पता चला।

पुलिस स्टेशन में जाते ही दोनों असलियत बताने से पहले हिचकिचाए। फिर, इस बात को मान लिया कि वो भाई-बहन हैं और ऐसा करने का जिम्मेदार उन्होंने मूवी देखन के बाद किया. 


दोनों ने माना कि मूवी का उन पर ऐसा बुरा असर हुआ कि दोनों के बीच तीन बार संबंध बने। आपको बता दें कि 'द नोटबुक' 2004 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें रेयान गूसलिंग ने काम किया है।

पुलिस को उनके चर्च के बाहर ही संबंध बनाने की बात उनके एक पड़ोसी ने बताई जिसने उन्हें ऐसा करते हुए देखा था। लड़के ने पूछ-ताछ के दौरान पहले पुलिस को ये बताया कि वो अपनी बहन को घर छोड़ने जा रहा था।
Product Image
लेकिन, बाद में उसने कंट्रीसाइड बै‌पटिस्ट चर्च के बाहर संबंध बनाने की बात कुबूल ली। दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। उन पर कई चार्ज भी लगाए गए हैं। 

No comments:

Recent Post