Latest News

Monday 16 May 2016

तीन साल से बिना कपड़ों के घूम रही महिला ब्लॉगर, यह है कारण


वाशिंगटन। महिलाओं का स्तन शरीर का कुदरती हिस्सा है, लेकिन कई बार इसके कारण खासा विवाद पैदा हो जाता है। इसी कड़ी में ताजा विवाद पैदा हुआ है #Freethenipple अभियान के कारण।
अमेरिका के कई प्रांतों और दुनिया में अधिकांस जगहों पर महिलाओं का सार्वजनिक तौर पर खुले ब्रेस्ट में दिखना अपराध माना जाता है। 'गो टॉपलेस' के मुताबिक उताह में तो ब्रेस्ट दिखाना अवैध व दंडनीय है।
2014 में विलीस नाम की एक महिला इंस्टाग्राम की सेंसरशिप पॉलिसी के विरोध में टॉपलेस होकर पूरे न्यूयॉर्क शहर में घूमी थीं। कई और महिलाएं भी खुले ब्रेस्ट के साथ सार्वजनिक स्थान पर जाने को लेकर लड़ रही हैं।
इनके साथ ही 27 साल की चेल्सिया कोविंगटन पिछले 3 साल से सार्वजनिक तौर पर बिना ब्रेस्ट ढंके लोगों के सामने आ रही हैं। उनका कहना है कि पुरुष बिना सीना ढंके बेबाक सार्वजनिक तौर पर घूमते हैं। इसी तरह महिलाओं को भी अपनी मर्जी से बिना सीना ढंके चलने-घूमने की आजादी होनी चाहिए।     Source - http://bit.ly/1TVcS5Q

No comments:

Recent Post