भूली बिसरी यादे दादा जी के संग
लोरी गायेगा कौन ,कहानी सुनाये कौन !
अरे दुनिया बनाने वाले ,दादा जी क्यों हैं मौन !!
फिर दादाजी को ख्याल में लेते हुए ,
दुनिया वाले दादाजी के पौत्र से कहते हैं ,
क्यों रोता है बन्दे ,आना जाना रीत हैं.
गर खली कमी तुमको उनकी ,
यह माया की प्रीत हैं।
द्वारा राधा कृष्णा
लोरी गायेगा कौन ,कहानी सुनाये कौन !
अरे दुनिया बनाने वाले ,दादा जी क्यों हैं मौन !!
फिर दादाजी को ख्याल में लेते हुए ,
दुनिया वाले दादाजी के पौत्र से कहते हैं ,
क्यों रोता है बन्दे ,आना जाना रीत हैं.
गर खली कमी तुमको उनकी ,
यह माया की प्रीत हैं।
द्वारा राधा कृष्णा
No comments:
Post a Comment