न्यूयार्क। अगर आपके पास एंड्रायड डिवाइस है और आपने फेसबुक मैसेंजर एप को डाउनलोड किया है तो सतर्क हो जाएं क्योंकि इंटरनेट सिक्योरिटी विशेषज्ञ, जोनाथन का दावा है कि यह आपकी जासूसी कर रहा है। नया फेसबुक मैसेंजर एप जिसे एंड्रायड डिवाइस पर लगभग करोड़ों बार डाउनलोड किया गया है उसमें स्पाइवेयर है जो आपके चैट या अन्य इंफार्मेशन पर निगाह रख रहा है।
जोनाथन के अनुसार, 'वेबसाइट मदर बोर्ड की मानें तो इस मैसेंजर में ज्यादा स्पाइवेयर टाइप कोड हैं जो खास तौर पर यूजर की निगरानी करते हैं।'
इसमें काफी कोड हैं जो यह बताते हैं कि फेसबुक एनलिटिक्स चलाता है ताकि यह आपके डिवाइस पर जितना भी संभव हो मॉनिटर कर सके। बाइनरी के द्वारा देखने पर एप उन सभी चीजों को देख सकते हैं जो यूजर अपने डिवाइस पर कर रहे होते हैं। हालांकि सोशल वेबसाइट के प्रवक्ता ने इस दावे को गलत बताया है और कहा,'मैसेंजर के साथ यूजर की प्राइवेसी हमारा मूल है, साथ ही हम ट्रेंड्स का अनुसरण कर एप्स को बेहतर, तेज और प्रभावी बनाते हैं।'
No comments:
Post a Comment