Latest News

Wednesday, 3 September 2014

इस अंदाज में खाने से सेक्स हार्मोंन की कमी होगी दूर

टीम डिजिटल

Could binge eating be cured with a sex hormone?
अधिक खाने से महिलाओं के सेक्स हार्मोंन एस्ट्रोजन के घटते स्तर का इलाज किया जा सकता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च ने ये दावा किया है।

डेली मेल पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, अब महिलाओं के सेक्स ‌हार्मोंन एस्ट्रोजन की थेरेपी करने का आसान उपाय मिल गया है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, कम समय में अधिक खाने से इस हार्मोंन का इलाज संभव है। इस रिसर्च के दौरान 10 में से एक महिला और 20 में से 1 पुरुष पर ये प्रभाव देखा गया।

क्लीनिकल इंवेस्टिगेशन जनरल पर प्रकाशित ये रिसर्च टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्टिपटल और बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के डॉ. योंग जू ने की। रिसर्च में डॉ. योंग ने पाया कि एस्ट्रोजन और अधिक खाने के बीच गहरा ताल्लुक है।

जब एस्ट्रोजन हाई होता है तो खाने की मात्रा कम की जाती है लेकिन एस्ट्रोजन स्तर कम होता है तो अधिक खाने के लिए कहा जाता है।

रिसर्च में ये भी देखा गया कि जो महिलाएं बहुत अधिक खाती हैं उनकी माहवारी अनियमित होती है। डॉ. योंग जू ये भी कहते हैं हमें थेरेपी देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा क्योंकि एस्ट्रोजन का अधिक स्तर ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को भी जन्म दे सकता है।

डॉ. योंग जू कहते हैं कि यदि हम ये जान जाएं कि एस्ट्रोजन कैसे प्रतिक्रिया देता है और उसका फायदा कब उठाया जा सकता है तो थेरेपी तकनीक का सही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Product Image

No comments:

Recent Post