Latest News

Friday, 12 September 2014

ये सेक्स पोजीशन अपनाएंगे तो कमरदर्द से रहेंगे दूर!


कई लोगों को कमरदर्द की खासी समस्या आती है। जब सेक्स की बात आती है तो ये कमर दर्द सेक्स के दौरान सबसे बड़ा रोड़ा बन जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ खास सेक्स पोजीशन अपनाकर आप कमर दर्द को दूर सकते हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है।

द हेल्‍थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, कनाडा के ओंटारियो में वाटरलू यूनिव‌सिर्टी के शोधकर्ताओं द्वारा ये स्टडी की गई।

दो चम्मचों के माध्यम से ये रिसर्च की गई। दोनों चम्मचों को दो एक-दूसरे के ऊपर पलटकर डोगी पोजीशन में रखा गया। इस पोजीशन में देखा गया कि जो लोग कमर दर्द से परेशान रहते हैं उससे लोगों को मदद मिलती है।

शोधकर्ता नेटली साइडोर्केविक्ज ने कहा कि सेक्स पोजीशन केवल एक तरह के कमरदर्द के लिए सहयोगी है ना कि अन्य दर्द के लिए।

रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों को देर तक बैठने या पंजे छूने के दौरान दर्द होता है उन लोगों के लिए डोगी स्टाइल पोजीशन ज्यादा बेहतर है।

रिसर्च के दौरान इलेक्ट्रोमैग्नैटिक मोशन कैप्चर सिस्टम रखा गया जिसमें 10 जोड़ियों के पांच कॉमन सेक्स पोजीशन में कमर के मूवमेंट्स को ट्रैक किया गया। जिसमें देखा गया कि डोगी स्टाइल पोजीशन के बजाय बाकी पोजीशन में कमर दर्द की शिकायत दर्ज की गई।

स्टडी में देखा गया कि पुरुषों की पेट, बट और कमर की मसल्स ऑर्गेज्म के दौरान ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं। रिसर्च के निष्कर्ष में कहा गया कि ये गाइडलाइंस लोगों की लवलाइफ को निश्‍चित तौर पर बेहतर बनाएंगी

No comments:

Recent Post